ग़ज़ल
टूटा पहिया गिरा कमाँ ढूंढो
मेरा वो आखिरी बयाँ ढूंढो
मेरा वो आखिरी बयाँ ढूंढो
मेरी हस्ती तो मिट नहीं सकती
मेरे होने का तुम निशाँ ढूंढो
मेरे होने का तुम निशाँ ढूंढो
वो तो गुम हो चुका फ़ज़ाओं में
बेबजह तुम यहाँ बहाँ ढूंढो
बेबजह तुम यहाँ बहाँ ढूंढो
शीश महलों में अब नहीं रहता
उस को बस्ती के दरम्याँ ढूंढो
उस को बस्ती के दरम्याँ ढूंढो
जिस को बेकार कह चले आये
उस का सपनों में क्यों जहाँ ढूंढो
उस का सपनों में क्यों जहाँ ढूंढो
पहले इतिहास ही जला डालो
और फिर आग का धुआं ढूंढो
और फिर आग का धुआं ढूंढो
मिल के सूली पे टांग दो मुझ को
बाद में सब बचे निशाँ ढूंढो
बाद में सब बचे निशाँ ढूंढो
मैंने बदला कपिल पता अपना
मैं यहीं हूँ मुझे यहाँ ढूंढो
मैं यहीं हूँ मुझे यहाँ ढूंढो