Tuesday, 10 December 2013

टप्पे

आजकल पंजाब के होशियारपुर जिला में कार्यरत्त हूँ, यहाँ की सांझी संस्कृति में, लोक गीतों एवं लोक धुनों में 'टप्पों ' का अपना महत्व एवं सौदर्य है, यहाँ की माटी ने भेंट स्वरुप मुझे कुछ टप्पे दिए हैं, उन में से कुछ टप्पे प्रस्तुत कर रहा हूँ .....
मैं कमली हो गयी आँ----२
तेरियां बाहाँ विच्च
मैं जगदे सो गयी आँ

असीं किकली पावां गे ----२
तेरे हत्थां विच्च
असीं उडदे जावाँ गे

तुस्सीं फुल्लां वरगे हो---२
हत्थ भी लांडे डरदे
साहां नाल ही झडदे हो

साडे मन ते राज करो ---२
साडे सुर छेडो
सानू अपना साज करो
Like ·  ·  · Unfollow Post · May 4 at 12:11am near Jammu
  • Joginder Singh ਇਹਨਾ ਟੱਪਿਆਂ ਗੱਲ ਹੀ ਵਖਰੀ ਹੈ...ਗਹਰੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਹਨ, ਗੂੜ੍ਹੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਹਨ...ਹੋਸ਼ਿਆਰਪੂਰ ਵਿਖੇ ਕਦੋਂ ਆਓਨਾ ਹੋਯਾ?
  • Kapil Anirudh जोगिन्दर जी मेरा तबादला दो महीने पहले होया सी ते मैं १३ मार्च तों होशियारपुर च रह रेया हाँ ......

No comments:

Post a Comment