- Joginder Singh वाह!
जम्मू से सिक्किम, कभी जालंधर और फिर जम्मू,
कपिल भाई भी बदलते रहते हैं मुसलसल हवा पानी...
चिंतन मंच - एक ऐसा मंच जहाँ अपने विचारों, भावों और अनुभूतियों को शब्दों, सुरों एवं रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया जा सके, ताकि एक दुसरे से प्रेरणा एवं प्रोत्साहन पा कर हम अपना बौद्धिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास कर सकें
Sunday, 15 December 2013
Tuesday, 10 December 2013
टप्पे
आजकल पंजाब के होशियारपुर जिला में कार्यरत्त हूँ, यहाँ की सांझी संस्कृति में, लोक गीतों एवं लोक धुनों में 'टप्पों ' का अपना महत्व एवं सौदर्य है, यहाँ की माटी ने भेंट स्वरुप मुझे कुछ टप्पे दिए हैं, उन में से कुछ टप्पे प्रस्तुत कर रहा हूँ .....
मैं कमली हो गयी आँ----२
तेरियां बाहाँ विच्च
मैं जगदे सो गयी आँ
असीं किकली पावां गे ----२
तेरे हत्थां विच्च
असीं उडदे जावाँ गे
तुस्सीं फुल्लां वरगे हो---२
हत्थ भी लांडे डरदे
साहां नाल ही झडदे हो
साडे मन ते राज करो ---२
साडे सुर छेडो
सानू अपना साज करो
Sunday, 1 December 2013
Guru-A Tribute: By Surbhi Keasar
The one who teaches you the “gur” of life! They say he has a parent, a friend, a helper and partner. Parent, how?
Many people identify their children as the ones carrying their gene and that’s what gives the children, the characteristics of their parent. So however did the guru transfer the gene? Dr. O.P.Sharama “Sarathi”, I didn’t have a long personal association with him but I can totally identify him as a parent of my family, so to so the family with whom I have the highest level of intimacy, my spiritual family. Cause believe it or not, they have his genes. Maybe today he is not present around physically and describing him is something impossible, because he is sometimes described as an ocean by one of his disciples, an epitome of mystery and the unknown. But I see his family carrying his genes. There can’t be a single adjective describing him but I hear him when my family members strike the melodious notes on sitar, not as enchanting as his, but a great one in making. I hear him in the beat of the tabla played by another member of this family whose tabla beats come from the heart, a description of the innocence and purity of Guruji’s beats. I’d call it a gene. I hear his gene singing in the voices of the members singing some ragas, surely not even close how perfect his was, but truly as a child who tries to live up to a father’s expectations. I see him in the paintings of another member of the family who paints, trying to put on the canvas few gurs she has learnt from the magician of colours, whose palette was a colourful and divine vast world in itself. When I read the writings of the people in this family, I am amazed as to how by no hereditary lineage in writing, they can write some amazing pieces which take birth in their minds. Surely a gene of the charioteer of this family! When one sits to meditate, one can feel the energy of this great guru.
I again say I haven’t had a long personal association with him but with in my family and within myself I can feel being a part of him. I can feel such works and blessings, art forms and meditative energy, keeping him alive in us. He is like that garland of pearls from which when the string of breaths was removed, each pearl appeared distinctively, but each aspired to be that garland again.
So I don’t know about you but my guru has surely been a great parent who has passed on his gene to each of his child and fills and inspires them to be like their parent.
The one who teaches you the “gur” of life! They say he has a parent, a friend, a helper and partner. Parent, how?
Many people identify their children as the ones carrying their gene and that’s what gives the children, the characteristics of their parent. So however did the guru transfer the gene? Dr. O.P.Sharama “Sarathi”, I didn’t have a long personal association with him but I can totally identify him as a parent of my family, so to so the family with whom I have the highest level of intimacy, my spiritual family. Cause believe it or not, they have his genes. Maybe today he is not present around physically and describing him is something impossible, because he is sometimes described as an ocean by one of his disciples, an epitome of mystery and the unknown. But I see his family carrying his genes. There can’t be a single adjective describing him but I hear him when my family members strike the melodious notes on sitar, not as enchanting as his, but a great one in making. I hear him in the beat of the tabla played by another member of this family whose tabla beats come from the heart, a description of the innocence and purity of Guruji’s beats. I’d call it a gene. I hear his gene singing in the voices of the members singing some ragas, surely not even close how perfect his was, but truly as a child who tries to live up to a father’s expectations. I see him in the paintings of another member of the family who paints, trying to put on the canvas few gurs she has learnt from the magician of colours, whose palette was a colourful and divine vast world in itself. When I read the writings of the people in this family, I am amazed as to how by no hereditary lineage in writing, they can write some amazing pieces which take birth in their minds. Surely a gene of the charioteer of this family! When one sits to meditate, one can feel the energy of this great guru.
I again say I haven’t had a long personal association with him but with in my family and within myself I can feel being a part of him. I can feel such works and blessings, art forms and meditative energy, keeping him alive in us. He is like that garland of pearls from which when the string of breaths was removed, each pearl appeared distinctively, but each aspired to be that garland again.
So I don’t know about you but my guru has surely been a great parent who has passed on his gene to each of his child and fills and inspires them to be like their parent.
Saturday, 30 November 2013
एक मुहाबरा है चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात परन्तु भारतीय दर्शन कहता है रौशनी तो सब तरफ है अँधेरे का कोई अस्तित्व ही नहीं है, इसी दर्शन को समर्पित है यह पंक्तियाँ। …।
प्रकाश पर्व कि शुभ कामनायों सहित। ....
चार दिन भी यह अँधेरा अब नहीं टिक पायेगा
चांदनी हर रात हर इक दीप जलता जाएगा
चांदनी क्यों चार दिन की और अँधेरा हर तरफ
झूट कहता हर अँधेरा अपने मुँह की खायेगा
रौशनी से इस अँधेरे की मोहब्बत देखिये
इक किरण की देख आभा उस में ही खो जाएगा
रात हो जब भी अंधेरी दिन भी काला जब दिखे
मन में हो विश्वास दिन इक रौशनी का आएगा
प्रकाश पर्व कि शुभ कामनायों सहित। ....
चार दिन भी यह अँधेरा अब नहीं टिक पायेगा
चांदनी हर रात हर इक दीप जलता जाएगा
चांदनी क्यों चार दिन की और अँधेरा हर तरफ
झूट कहता हर अँधेरा अपने मुँह की खायेगा
रौशनी से इस अँधेरे की मोहब्बत देखिये
इक किरण की देख आभा उस में ही खो जाएगा
रात हो जब भी अंधेरी दिन भी काला जब दिखे
मन में हो विश्वास दिन इक रौशनी का आएगा
Sunday, 10 November 2013
aghazal by kapil anirudh
ग़ज़ल
कब से कैसे उगा ढला दिनकर
मेरे जीवन का सिलसिला दिनकर
भोर होते ही चल पड़ा तन्हा
सांझ होते ही फिर छुपा दिनकर
एक सुबह मेरे बगीचे में
संग फूलों के खिल उठा दिनकर
खेत में आज तपती अग्नि में
उस के माथे से कुछ बहा दिनकर
तेरी आँखों से मेरे सीने में
रोज़ उगता है एक नया दिनकर
चूम माथा आशीष देता है
दूर धरती पे कुछ झुका दिनकर
कब से कैसे उगा ढला दिनकर
मेरे जीवन का सिलसिला दिनकर
भोर होते ही चल पड़ा तन्हा
सांझ होते ही फिर छुपा दिनकर
एक सुबह मेरे बगीचे में
संग फूलों के खिल उठा दिनकर
खेत में आज तपती अग्नि में
उस के माथे से कुछ बहा दिनकर
तेरी आँखों से मेरे सीने में
रोज़ उगता है एक नया दिनकर
चूम माथा आशीष देता है
दूर धरती पे कुछ झुका दिनकर
Wednesday, 6 November 2013
a ghazal by kapil anirudh
ग़ज़ल
तुम सदा से ही नये हो हम पुराने हो गए
हम तो राही बन न पाए तुम ठिकाने हो गए
जो ज़माने के लिए थे उन से थे अन्जान सब
और जो अपने लिए थे जाने माने हो गए
शून्य में कुछ खोजती बोलती आँखें तेरी
एक इक तेरी अदा के हम दीवाने हो गए
नींव थे तुम इस मकां की नाम पट्टी हम बने
तेरी हस्ती गुम रही अपने फ़साने हो गए
खाक़ से फूटा तुम्हारी ज्योति का अंकुर मगर
तेरे होने से ही रौशन सब ज़माने हो गए
रौनकें सब इस जहाँ की भार हम पर बन गई
दर्द दुनिया के मगर तेरे ख़जाने हो गए
उलझने यह मुश्किलें और दर्द के पर्वत सभी
तेरी रहमत के कपिल सच्चे बहाने हो गए
तुम सदा से ही नये हो हम पुराने हो गए
हम तो राही बन न पाए तुम ठिकाने हो गए
जो ज़माने के लिए थे उन से थे अन्जान सब
और जो अपने लिए थे जाने माने हो गए
शून्य में कुछ खोजती बोलती आँखें तेरी
एक इक तेरी अदा के हम दीवाने हो गए
नींव थे तुम इस मकां की नाम पट्टी हम बने
तेरी हस्ती गुम रही अपने फ़साने हो गए
खाक़ से फूटा तुम्हारी ज्योति का अंकुर मगर
तेरे होने से ही रौशन सब ज़माने हो गए
रौनकें सब इस जहाँ की भार हम पर बन गई
दर्द दुनिया के मगर तेरे ख़जाने हो गए
उलझने यह मुश्किलें और दर्द के पर्वत सभी
तेरी रहमत के कपिल सच्चे बहाने हो गए
a ghazal by kapil anirudh
ग़ज़ल
कुछ नहीं है यहाँ मगर फिर भी
खो गए रास्ते डगर फिर भी
सब को चाहत अमन की है लेकिन
हो के रहता है इक समर फिर भी
कितने उजड़े मिटे हैं सदियों से
बन के रहता नया नगर फिर भी
लाख दुश्बरियां हों रस्ते में
फतह होता है हर शिखर फिर भी
बे असर हो गयीं दुआएं सब
एक चुप्पी में है असर फिर भी
चाहे कितन घना अँधेरा हो
हो के रहती है इक सहर फिर भी
खुद से नज़रें चुराता हर कोई
देखती सब को इक नज़र फिर भी
जिस के आने की कुछ उम्मीद नहीं
आ गया वो कभी अगर फिर भी
अब न कोई कहीं करिश्मा है
थम लो तुम कपिल जिगर फिर भी
कुछ नहीं है यहाँ मगर फिर भी
खो गए रास्ते डगर फिर भी
सब को चाहत अमन की है लेकिन
हो के रहता है इक समर फिर भी
कितने उजड़े मिटे हैं सदियों से
बन के रहता नया नगर फिर भी
लाख दुश्बरियां हों रस्ते में
फतह होता है हर शिखर फिर भी
बे असर हो गयीं दुआएं सब
एक चुप्पी में है असर फिर भी
चाहे कितन घना अँधेरा हो
हो के रहती है इक सहर फिर भी
खुद से नज़रें चुराता हर कोई
देखती सब को इक नज़र फिर भी
जिस के आने की कुछ उम्मीद नहीं
आ गया वो कभी अगर फिर भी
अब न कोई कहीं करिश्मा है
थम लो तुम कपिल जिगर फिर भी
Alas... article by Surbhi Kesar
Thursday, 11 October 2012
Alas.. by Surbhi Kesar
13th march’12
After months did the thunder strike. After months is the wait coming to an end. I have waited patiently for this day to come. For months I waited, getting strangled at the hands of the human kind while they danced around the bonfire as the flames leapt to engulf my resources and warming themselves with the heat of my agony. But i waited patiently. Sometimes I had to shake the off the anger but I am the mother filled with love and affection for my children, feeding them even if the bit my bosom. But now i had waited long enough and had waited for someone to put out the flames, for a sprinkle to put out the smouldering fire in my heart.
And today after months of yearning I heard the thunder. The sound was like the music of the shankh of Sri Krishna to put an end of my yearning. I looked up at the sky, my eyes filled with hopes and prayer and there came the tiniest drop of drain. The wait was such that i felt it took ages to fall upon my withering body. But as that drop of vile fell on me, resurrecting my withered old body. I soaked in the drop in my deepest recesses, waiting for it to touch my soul. In a moments time it was raining. My tears of joy overflowed, amalgamating themselves in the rain. The agony was lost. I don’t know what followed next as the rain washed me.
The next i saw were my blossoming flowers, my sprouting buds, the fresh breeze n the fragrance of myself which i had lost. I lived again
a ghazal by kapil anirudh
ग़ज़ल
क्या कहूं मैं कहाँ कहाँ सावन
खूब बरसा यहाँ वहाँ सावन
कच्चे रस्तों पे बिछ गयी मखमल
राह गुम पावों के निशाँ सावन
जिस ने सावन में चोट खाई हो
उस की हर बात हर बयाँ सावन
दिल की हर आग पानी पानी है
मेरी आँखों का हर धुआं सावन
अब के कुछ इस तरह वो बरसा है
आँख नम दिल का हर बयाँ सावन
क्या कहूं मैं कहाँ कहाँ सावन
खूब बरसा यहाँ वहाँ सावन
कच्चे रस्तों पे बिछ गयी मखमल
राह गुम पावों के निशाँ सावन
जिस ने सावन में चोट खाई हो
उस की हर बात हर बयाँ सावन
दिल की हर आग पानी पानी है
मेरी आँखों का हर धुआं सावन
अब के कुछ इस तरह वो बरसा है
आँख नम दिल का हर बयाँ सावन
A GHAZAL BY KAPIL ANIRUDH
ग़ज़ल
चाँद तेरी चांदनी में क्या कहूँ कैसा लगा
कौन था मुझ से जुदा और कौन फिर मुझ सा लगा
जिस हवा में सांस लेते थे मेरे पुरखे सभी
उस हवा में सांस ले कर आज फिर अच्छा लगा
इक नज़र जो चाँद को देखा तुम्ही दिखने लगे
बारहा देखा तुम्हे तो मुख तेरा चन्दा लगा
देखने वाले की दृष्टि में ही सारी बात है
जिस ने जिस को जैसे देखा वो उसे बैसा लगा
सपने में देखा तुम्हे सच्चा लगा सब कुछ मुझे
उठ के जब देखा तुम्हे तो सब मुझे सपना लगा
घर को देखा लग रहा था घर पराया सा मुझे
दूर जंगल में मगर सब कुछ मुझे घर सा लगा
एक पल ही मैंने खुद को तुझ सा था समझा कपिल
हर जगह अपनी लगी फिर हर बशर अपना लगा
चाँद तेरी चांदनी में क्या कहूँ कैसा लगा
कौन था मुझ से जुदा और कौन फिर मुझ सा लगा
जिस हवा में सांस लेते थे मेरे पुरखे सभी
उस हवा में सांस ले कर आज फिर अच्छा लगा
इक नज़र जो चाँद को देखा तुम्ही दिखने लगे
बारहा देखा तुम्हे तो मुख तेरा चन्दा लगा
देखने वाले की दृष्टि में ही सारी बात है
जिस ने जिस को जैसे देखा वो उसे बैसा लगा
सपने में देखा तुम्हे सच्चा लगा सब कुछ मुझे
उठ के जब देखा तुम्हे तो सब मुझे सपना लगा
घर को देखा लग रहा था घर पराया सा मुझे
दूर जंगल में मगर सब कुछ मुझे घर सा लगा
एक पल ही मैंने खुद को तुझ सा था समझा कपिल
हर जगह अपनी लगी फिर हर बशर अपना लगा
Subscribe to:
Posts (Atom)